Courses

Diploma in Medical Laboratory Technology

कोर्स की अवधि: 2 वर्ष

योग्यता: 12 वीं (बायो / मैथ्स)

(जनरल / ओबीसी – न्यूनतम 45%, एससी / एसटी – न्यूनतम 40%)

आयु: प्रवेश वर्ष के दिसंबर महीने में, उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए। (अधिकतम आयु कोई पट्टी नहीं है)

प्रवेश प्रक्रियया: राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल, जयपुर क नियम एवं निर्देश अनुसार

मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (Medical Laboratory Technology)
अगर कोई व्यक्ति बीमार हो और वो डॉक्टर क पास जाता हैं तो कभी डॉक्टर उस बीमारी का कारन ढूंढ़ने के लिए ब्लड की जाँच या फर पेशाब की जाँच अथवा कोई अन्य जाँच कैरवाने की सलाह देते हैं, इन्ही जांचो को सम्पादित करने के लिए एक योग्यताधारी प्रशिक्षित टेक्नीशियन की आवयशकता होती हैं| योग्यताधारी टेक्नीशियन हेतु इस विषय में न्यूनतम २ वर्षीया डिप्लोमा कोर्स संचालित होता हैं